केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49391 हो गई है, जिसमें से 14183 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 33514 है और अब तक देश में कोरोना से 1694 लोगों की जान जा चुकी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 502 है, जिनमें से सिर्फ 30 सक्रिय मामले बचे हैं और बाकी सभी इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, आज आगरा में 13 नए कोरोना वायरस (COVID-19) मामले सामने आए हैं। जिले में 653 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार 225 मरीज अभी तक ठीक हो गए हैं। आगरा के जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है और 2958 मामले सामने आए हैं। 28.71 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं।
केरल में आज कोरोना को कोई भी मामला नहीं आया सामने
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 502 है, जिनमें से सिर्फ 30 सक्रिय मामले बचे हैं और बाकी सभी इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।