नई दिल्ली, एएनआइ। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 30 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक सभी जवान दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे, उन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया, जहां जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीएसएफ मुख्यालय के पहले और दूसरे तल को सील कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक लोधी रोड पर सीजीओ कांप्लेक्स स्थित बीएसएफ मुख्यालय के दूसरे तल पर काम करने वाले एक हेड कांस्टेबल के तीन मई को कोरोना संक्रमित होने के बाद यह किया गया। बीएसएफ के 54 सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इस बीच, कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोलकाता पहुंची केंद्रीय टीम में बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम का हिस्सा रहे पांच और जवान मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम के एक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। मंगलवार देर शाम भी बीएसएफ के पांच और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक और चालक शामिल हैं।