मुंबई, ANI। मुंबई में बुधवार से शराब सहित गैर जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। यह कदम शराब की दुकानों होने वाली भारी भीड़ और कोरोना वायरस के प्रसार की आशंका के कारण उठाया गया है। इस दौरान किराने की दुकानों और मेडिकल स्टोर / केमिस्ट की दुकानों जैसी केवल आवश्यक वस्तु भंडार को खोलने की अनुमति होगी। यह जानकारी बीएमसी (बृहन्मुंबई निगम) के आयुक्त ने दी। ज्ञात हो कि मुंबई में कोरोना वायरस के 635 नए मामले आए हैं और 26 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 9,758 मामले सामने आ चुके हैं और 387 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में 17 मई 2020 तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गयी है। मुंबई पुलिस के अनुसार इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक चिकित्सा कारणों को छोड़कर सभी गैर-जरूरी सेवाओं के लिए एक या एक से अधिक व्यक्तियों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।