थाने के मालखाने से 2800 क्वार्टर शराब गायब, लॉकडाउन के दौरान बेचे जाने का शक

मध्य प्रदेश में भिंड जिले के मिहोना थाने के मालखाने से जब्त की गई करीब 2800 क्वार्टर शराब गायब हो गई। बताया जाता है कि मालखाने में करीब 3000 हजार क्वार्टर शराब रखी थी। सोमवार रात एसपी नगेंद्र सिंह ने मालखाना चेक करवाया तो सिर्फ 200 क्वार्टर शराब मिली। ऐसे में एसपी ने थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एचसीएम (हेड मोहर्रिर) रमेश बंसल को निलंबित कर दिया है। शक है कि लॉकडाउन के दौरान मालखाने में रखी गई शराब को बेच दिया गया।



सोमवार को क्राइम टीम ने मिहोना में बड़ी मात्रा में गोदाम में रखा गुटखा जब्त किया था। इस दौरान एसपी भी मिहोना पहुंचे। इसी कार्रवाई के दौरान एसपी ने थाने के मालखाने की जानकारी मांगी। बताया गया कि एचसीएम रमेश बंसल कहीं चले गए हैं। मालखाने की चाभी और जानकारी उन्हीं के पास है। एसपी ने एचसीएम को बुलाने के लिए कहा, लेकिन दो से तीन घंटे तक वह नहीं आए। इस दौरान एसपी थाने में ही रुके रहे। देर रात मालखाना खुलवाया गया तो जब्ती की शराब कम मिली।



 


मालखाने को एसपी ने किया सील


एसपी ने रात में ही मालखाने को सील करा दिया। मंगलवार सुबह एसपी ने लहार एसडीओपी दिनेश बैस को जांच के लिए मिहोना भेजा। एसपी ने एसडीओपी को जांच होने तक थाने में ही कैंप करने के लिए कहा है। ऐसे में सुबह से देर रात तक एसडीओपी मिहोना थाने में ही जांच करते नजर आए।


एसडीओपी दिनेश बैस ने बताया कि थाना परिसर में मालखाने में रखी शराब का मिलान करवा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही बता पाऊंगा कि मालखाने में रखी कितनी शराब कम है या क्या स्थिति है।


भिंड के एसपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि मिहोना थाने के मालखाने में जब्ती की शराब कम मिली है। थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।